जैतगिरी में नवीन बुनकर समिति कर्मशाला भवन का विधायक ने किया लोकार्पण


जगदलपुर.
जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जैतगिरी में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने नविन बुनकर समिति कर्मशाला भवन एंव नविन बुनाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एंव बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। 

छ.ग शासन ग्राम उद्योग विभाग हथकरपा दंतेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित जगदलपुर सामग्र हाथकरपा विकास योजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधानसभा विधायक लखेश्वर बघेल के अलावा विशिष्ट अतिथि सोनवारी भद्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत बकावंड, जनपद सदस्य कीजेश्वरी बघेल, यश केतन जोशी जनपद सदस्य, गोपाल कश्यप सरपंच जैतगिरी, अंजलि सिंह बैस उपसरपंच जैतगिरी, सतेंद्र गागड़ा सरपंच गिरोला, घासी राम, योगेंद्र बाकडे, जीतेन्द्र तिवारी, सुरेंद्र बाजपेई, जयप्रकाश साहू, प्रतिक बैस, बुनकर हाथ करधा समिति सदस्य सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.