सरदार पटेल की 150 जन्म जयंती वर्ष पर 24 नवम्बर को भाजपा निकालेगी एकता पदयात्रा-लौहपुरुष सरकार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया, महान विभूतियों का सदैव स्मरण - बस्तर सांसद महेश कश्यप



जगदलपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की नई टीम के गठन के बाद आज शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जन्म जयंती वर्ष पर आगामी 24 नवम्बर को करीत गाँव से जगदलपुर तक निकलने वाली एकता पदयात्रा में समस्त कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने कहा गया। साथ ही मतदाता शुद्धिकरण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करते हुये सहयोग करने कहा गया। 

बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि  लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर भाजपा द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत एकता पदयात्रा आयोजित कर रही है। इसी तारतम्य में जिले में एकता पदयात्रा 24 नवम्बर को ग्राम करीत गाँव से सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर कोहकापाल, मालगांव,उरिकपाल होते हुये लालबाग जगदलपुर मार्ग से मांई दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष संपन्न होगी। यात्रा के दौरान तीन सभाओं का भी आयोजन होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पदयात्रा में भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समस्त रियासतों को एक सूत्र में पिरोने व जोड़ने का काम किया था। ऐसी महान विभूतियों का सदैव स्मरण होना चाहिये। श्री कश्यप ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिये एसआईआर अभियान वर्तमान में चल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को सजग कर इस महती अभियान में सहयोग प्रदान करें। बैठक को पूर्व विधायक डा.सुभाऊ कश्यप व जगदलपुर विधानसभा बीएलए वन अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। 

बैठक का संचालन जिला महामंत्री रजनीश पाणिग्रही एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष नरसिंह राव ने किया। जिलास्तरीय बैठक में निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन,योगेन्द्र पाण्डेय, आर्येन्द्र सिंह आर्य, ललिता बघेल, सफीरा साहू, लखीधर बघेल, प्रदीप देवांगन, विपिन मालवीय, फूल सिंह सेठिया, सुब्रतो विश्वास, नारायण ठाकुर, खितेश मौर्य, किरण सेन, रैतूराम बघेल,आलोक अवस्थी, कृष्ण कुमार शुक्ला, दिनेश केजी, सुरेश मिश्रा, रोहित त्रिवेदी, राजपाल कसेर, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, संतोष बघेल, प्रवीण सांखला, पुरूषोत्तम जोशी, सुनील कोहरामी,तरुण पाण्डेय, सुखदेव मण्डावी, देवी प्रसाद बेंजाम, सोमारु राम कश्यप, हरिराम मण्डावी, पीताम्बर कश्यप आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.