नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से ग्राम पंचायत कलचा के रेत खदान आबंटित

जगदलपुर.छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 अतर्गत तहसील जगदलपुर के ग्राम पंचायत कलचा के रेत खदान एनआईटी ई-निविदा जारी किया गया था। जिसमे नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) खोलने तथा तकनीकी अर्हताधारी बोलीदारों की घोषणा 13 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय समिति एवं टीसीएम के सदस्य द्वारा आनलाईन नीलामी प्रक्रिया पूर्ण किया गया, जिसमे कुल 06 बोलीकर्ताओं द्वारा आनलाईन बोली प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के नियम 7(4) (चार) के तहत् इलेक्ट्रानिक लाटरी पद्धति के माध्यम से एक निविदाकार का चयन किया गया है।

 इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से जिले के अन्य रेत खदान हेतु एनआईटी जारी



 खनि अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से ग्राम बेलपुटी और करपाल-कानापाल के रेत खदान का एनआईटी जारी किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है और निविदा खोलने की तिथि 21 नवम्बर 2025 है। ग्राम मूतनपाल और चितनूर के रेत खदान का एनआईटी जारी किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर है तथा निविदा खोलने की तिथि 25 नवम्बर 2025 है। ग्राम कोहकापाल और रेटावंड के रेत खदान का एनआईटी जारी किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 26 नवंबर है और निविदा खोलने की तिथि 27 नवम्बर 2025 है। इसी तरह ग्राम सिवनी, कुम्हारसाड्रा और टीकनपाल के रेत खदान का एनआईटी जारी किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 8 दिसंबर निर्धारित है एवं निविदा खोलने की तिथि 9 दिसंबर 2025 है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.